प्रिन्स बैरागी
देवास-शहर के प्रतिष्टित प्रतिष्ठान अपना स्वीट्स पर उपभोक्ता की शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार उपभोक्ता डॉ. दीपक वर्मा द्वारा अपना स्वीट्स से जलेबी खरीदी गई। वर्मा द्वारा देखा गया कि जलेबी खराब हो चुकी है और खाने योग्य नही है। इस बात की शिकायत उनके द्वारा प्रतिष्ठान पर की गई। इस पर उन्हीने जलेबी वापस रख कर दूसरी जलेबी देने की बात कही।इस दौरान ओर उपभोक्ता भी इसी बात की शिकायत को लेकर जलेबी वापस करने आये। इस बात की शिकायत जब जिला खाद्य विभाग को की गई तो विभाग की ओर से जांच अधिकारी नर्ससिंह सोलंकी ने खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाने को कहा। ये कोई पहली बार नही हुआ है अपना स्वीट्स पर इस बात को लेकर कई बार शिकायत आ चुकी है लेकिन आज तक कोई ठोस कारवाई नही हुई। उपभोक्ता वर्मा द्वारा मात्र थोड़ी जलेबी खाने के बाद ही उन्हें उल्टी की शिकायत होने लगी थी। निस्के बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया। इस बारे में जानकारी यह भी आई है कि स्वीट्स पर सारी खाद्य सामग्री इंदौर से बनकर रेडीमेट ही आती आती है।
सुरेंद्र ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी का कथन…
जब जिला खाद्य अधिकारी ठाकुर से इस बारे में फोन पर “खबर हलचल न्यूज़” ने बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी मिली है और में इस बारे में शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी । ओर लिए गए नमूनों की जांच के बाद यदि दोषी पाया गया तो निश्चिचित करवाई की जाएगी साथ कि शहर के अन्य प्रतिष्ठानो पर भी अब जांच की करवाई की जावेगी।