छूट पूट विवादों के साथ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न ,* *विविध रंगों से पूर्ण राजनीति देखने को मिली

689 Views

*छूट पूट विवादों के साथ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न ,*
*विविध रंगों से पूर्ण राजनीति देखने को मिली*
*70 प्रतिशत के लगभग हुई वोटिंग*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* विविध रंगों से पूर्ण राजनीति के भिन्न भिन्न आयामो के साथ , छूट पुट विवादों से धीमे धीमे आगे बढ़ते हुए आखिरकार चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए । जिले की बात करे तो खबर लिखे जाने तक जो रुझान प्राप्त हो रहे थे उस पर से जिले में कुल 70 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच , वही सेंधवा विधानसभा में 70 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ । आंकड़ा भले ही पिछले चुनाव के नजदीक ही रहा परंतु निर्वाचन आयोग की रचनात्मकता ने जरूर विश्वाश दिलाया की आगामी परिणाम और अच्छे आएंगे । मतदान के बाद दोनों ही दलों के प्रत्याक्षी की और से जीत के दावे किए गए हालांकि संख्या को लेकर दोनोभी और से असमंजस ही दिखाई दिया । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने भाजपा की जीत सुनिश्चित बताई वही कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरचरण सिंह भाटिया द्वारा कांग्रेस की जीत को 100 प्रतिशत बताया गया । बहरहाल मतदाता की खामोशी वी वी पेट मशीन में जप्त हो गयी 11 दिसम्बर तक आकलन और चर्चाओं का दौर बाजारों में चलता रहेगा वहीं व्हाट्स एप , फेसबुक , सोशल मीडिया गर्म होता रहेगा ।
लोकतंत्र के लिए चुनाव के सबसे बड़े महाकुंभ विधानसभा चुनाव के लिए हुए महायज्ञ में आज कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ने मतदान की आहुति डालकर कर किया जिसमें कहीं-कहीं पर छुटपुट घटनाएं हुई तो कहीं पर मतदान मशीन के खराब होने से कुछ समय मतदान प्रभावित रहा किंतु प्रशासन की मुस्तैदी और चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ ।
इस विधानसभा चुनाव में दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर तथा मतदाताओं को अपनी अपने पार्टी के घोषणा पत्र को बता कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान कराने की कोशिश की जिसमें प्रत्याशियों का भाग्य आप वीवीपट मशीन में कैद है ।शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर प्रशासन काफी सजग नजर आया वहीं भारी पुलिस बल मौजूद था ।
*आर्य ने कोलकी में , तो रावत ने हिंगवा में किया मतदान*
भाजपा प्रत्याशी अंतर सिंह आर्य ने जहां एक और अपने परिवार के साथ ग्राम कोलकी में पहुंचकर मतदान किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ग्यारसी लाल ने भी अपने ग्राम हिंगवा स्थित मतदान केंद्र पर सुबह जल्दी पहुंचकर मतदान किया ।
*मशीनो में आई दिक्कत , मतदान में पैदा हुआ व्यवधान*
सुबह जैसे ही मतदान शुरू हुआ वार्ड क्रमांक 6 में केंद्र क्रमांक 42 पर कुछ लोगों के मतदान करने के बाद ही मतदान मशीन बंद हो गई जिसे कुछ समय बाद ठीक कर पुनः मतदान शुरू हुआ । वी वी पेट मशीनों में ऐसी ही दिक्कत की खबरे अंचलो से भी आती रही ।
*स्वीप की गतिविधि का असर दिखा*
इस चुनाव में महिलाओं एवं पुरुषों ने अत्यधिक संख्या में पहुंचकर अपने-अपने केंद्रों पर मतदान किया तथा लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए वोट दिया इस मतदान में निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप के माध्यम लोगों को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूक अभियान चलाया जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में अधिक मतदान हुआ है जिसका श्रेय प्रशासन को जाता है ।
*उम्र 20 वर्ष , कद ढाई फ़ीट ,पहले शक फिर उम्र की पुष्टि , किया मतदान*
शहर के लखन नगर की रहने वाली शीतल हरगोविंद चौहान जिसकी उम्र 20 वर्ष है को अपने कद की वजह से मतदान करने मव परेशानी आई , मतदान कर्मियों द्वारा शीतल का कद देखकर उसे रोका गया बाद में शीतल तथा परिजनों द्वारा उसका आधार कार्ड दिखाने के बाद उम्र की पुष्टि की गई फिर उसे मतदान करने दिया गया ।

*झापडी पाडला ग्राम में हुआ विवाद, जलाई मोटरसायकल ,*
मतदान के दिन पूर्व मंगलवार रात में झापड़ीपाडला गांव ने रात में 3 बजे कुछ लोगों ने ग्रामीणों को डराने धमकाने के लिए हवाई फायर किए। गांव में खड़ी दो बाइक में आग भी लगा दी। फरियादी की शिकायत पर नागलवाड़ी थाने में 5 आरोपियों के साथ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। फ़िलहाल सभी आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
नागलवाड़ी टीआई ध्यानेंद्र सिंह यादव ने बताया झापड़ी पाडला निवासी फरियादी सुभाष पिता मांगीलाल भिलाला ने बताया रात 2 बजे कुछ लोग कार से आए और कहा कांग्रेस में वोट मत डालना। डराकर चले गए।
इसके बाद रात 3 बजे पुनः आए और विवाद करने लगे। डराने के लिए उनके द्वारा हवा में पांच बार फायर किया। गांव के मुन्ना पिता सरदार और भारसिंह् की बाइक में आग लगा दी। इसके बाद सभी गाडी लेकर वहां से फरार हो गए। फरियादी सुभाष ने भाजपा से जुड़े लोग जामसिंह पिता भीनु निवासी पांजरिया, छोटू शर्मा निवासी धनोरा, मोहन राठौड़ निवासी धनोरा, शोभाराम तरोले निवासी धनोरा एवं जगन आर्य निवासी चारदड़ के साथ अन्य 8 लोगों ने विवाद कर बाइक जला दी थी। पुलिस ने पांच आरोपियों सहित 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ 147,148, 149 सहित 294, 323, 506, 435, 336, 27/28 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने पांचों आरोपी के घर दबिश दी। लेकिन सभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »