*मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत को स्ट्रांग रूम में किया कैद*
*- कुक्षी की जनता वीरू का करेगी उद्धार, या हनी को करेगी पचास हजार के पार*
*इकबाल कुरैशी द्वारा, कुक्षी । कुक्षी विधान सभा चुनाव हेतु बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। कामकाजी महिलाएं मतदान प्रारंभ होते ही मतदान करने पहुंची तो नव मतदाताओं में जबजस्त उत्साह नजर आया साथ ही पुरुष मतदाताओं ने भी कतारबद्ध होकर अपने मत का उपयोग किया ही कई बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं ने भी मतदान केंद्रों पर इस बार उपलब्ध व्हील चेयर की सुविधा का लाभ लेकर अपने जज्बे और जुनून के साथ लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मतों की आहुति दी । सुबह से लेकर लगभग 11 बजे तक कई मतदान केन्द्रो पर लम्बी – लम्बी कतारे लगी हुई नजर आई। जिसके बाद एक दो मतदान केन्द्रो को छोड़ अन्य मतदान केन्द्रो पर इक्का – दुक्का लोग शाम 5 बजे तक मतदान करने पहुंचते रहे ।कुक्षी विधानसभा के 701.01 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग कर सभी प्रत्याशीयों की किस्मत को इवीएम के साथ स्ट्रांग रूम में केद किया । अब 11 दिसम्बर को मतगणना के दिन सभी प्रत्याशीयों की किस्मत का फैसला होगा। शांतिपुर्ण मतदान कराने के निर्धारित लक्ष्य को लेकर संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र के साथ पुलिस प्रशासन तो पुरी तरह अलर्ट रहा ही वहीं रिटर्निंग आॅफिसरों की गाड़ीयां भी दिन भर मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए नजर आई। मतदान केंद्रों पर तैनात सभी मतदान कर्मी भी सजगता के साथ मतदान कराने में इतने व्यस्त रहे की खाना तो दूर उनके लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया नाश्ता भी यूं ही पड़ा रह गया।*
*11 तक प्रत्याशीयों की उड़ी रहेंगी निंद – भाजपा एवं कांग्रेस दोनो दल के प्रत्याशियों ने मतदान के अंतिम समय तक अपनी पुरी ताकत झोंक दी। वही अन्य प्रत्याशीयों ने भी अपनी मेहनत में कोई कसर नही छोड़ी। अब शांतिपुर्ण मतदान होने के बाद सबको परिणाम का बडी़ बेसब्री से इंतजार है। 11 दिसम्बर को मतगणना होने के साथ ही परिणाम घोषित होंगे। इसलिए 11 दिसम्बर तक सभी प्रत्याशीयों की निंद उड़ी रहेंगी। मतदान का प्रतिशत देख कर आकलन लगाने वाले कुछ राजनीतिक पंडितों ने तो हाथों हाथ अपने नतिजे आम जनों के सामने पेश भी कर दिए हैं ।पंडितों की ओर से जारी फैसलों में कुछ ने तो हनी बघेल को विजय बनाया है तो कुछ ने वीरेंद्र बघेल को जीत का ताज पहना दिया है । कुक्षी विधानसभा के मतदान प्रतिशत से आकलन करके कुछ महा पंडितों ने तो प्रदेश मे कीसकी सरकार बनेगी यह नतीजा भी घोषित कर दिया है ।*
*कुछ खास था इस चुनाव में – क्षेत्र के मतदाताओं को इस बार मतदान के दौरान बहुत सी नई खास बातें देखने को मिली जिसमें आदर्श मतदान केंद्रों को बड़े ही आकर्षक अंदाज में गुलाबी रंग के डेकोरेशन व रेड कार्पेट की बिछात से सजाया गया था। साथ ही वीवीपेट मशीन से प्रिंटेड पर्ची, मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था आदि ने मतदाताओं को खूब अचंभित किया । अलसुबह से प्रारंभ हुआ मतदान 10 बजे तक 18 प्रतिशत से शाम 4 बजे तक 66 प्रतिशत तक पंहुच गया । अंतिम समय 5 बजे तक के आंकडो़ की अधिकारीक घोषणा अनुसार कुल मतदान 71.01 प्रतिशत रहा ।*