प्रिन्स बैरागी
देवास–प्रचार प्रसार के शोर गुल थमने के बाद आज लोकतंत्र के महायज्ञ का दिन आ गया। देवास जिले के 10,70,140 मतदाता आज जिले की पांचो विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला केरेगे। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को रिझाने में अपनी ओर से कोई कसर नही छोड़ी है फिर चाहे वो किसी भी प्रकार से हो क्योंकि राजनीति में सबकुछ जायज है।
जिला प्रशासन द्वारा मतदान सम्बन्धी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उम्मीदवारों द्वारा देर रात तक भी जोड़ तोड़ की उठापटक चलती रही।सारी रात लगभग समीकरणों की जुगत बिठाने में ही रहे। इस बार जिले की हाटपीपल्या, सोनकच्छ, ओर देवास विधान सभा इन तीनो सीटों पर कड़ा मुक़ाबला है। और ये तीनो ही सीटे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा की सीटें बन गई है।
भाजपा ने जिले में लगातार एक के बाद स्टार प्रचारकों की सभाओं के साथ अपनी पूरी ताकत इस बार लगा दी है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस ने मात्र एक बड़ी आमसभा करवाकर बड़ी खामोशी से सारा चुनाव मैनेजमेंट बिठाया है। अब किसका मैनेजमेंट किस हद तक कारगर सिद्ध होता है इसका फैसला तो आज मतदाता ही करेगा।