प्रजातंत्र के महाकुम्भ का अंतिम शाही स्नान* *प्रचार खत्म से पूर्व कांग्रेस भाजपा की विशाल रैली , दोनो ने किया शक्ति प्रदर्शन ,

551 Views

*प्रजातंत्र के महाकुम्भ का अंतिम शाही स्नान*

*प्रचार खत्म से पूर्व कांग्रेस भाजपा की विशाल रैली , दोनो ने किया शक्ति प्रदर्शन ,*

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* -कांग्रेस भाजपा ने चुनाव प्रचार खत्म होने के पूर्व अपनी अंतिम जंसमपर्क अभियान में अपनी पूरी जाकत झौक दी । प्रजातंत्र के इस चुनावी महाकुम्भ दोनो की रैलियों में हजारो की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा शहर की सड़कें ग्रामीण अंचलों से आये हुए बढ़ी मात्रा में दोनों दलों के समर्थकों से भर गई । शहर का माहौल किसी बड़े महाकुम्भ के महापर्व जैसा हो गया ।
*कांग्रेस की रैली में भारी जनसमुदाय*

कांग्रेस की रैली ने ग्रामीण अंचलों से होते हुए दोपहर 11.30 बजे शहर में प्रवेश किया और करीब 2 बजे किले अंदर मंडी शेड में समाप्त की , जिसमे प्रत्यक्षी ग्यारसीलाल रावत द्वारा लाउड स्पीकर से सभी से अपने पक्ष में मत मांगे । कांग्रेस की इस विशाल रैली की चर्चा पूरे शहर में रही । इतना बड़ा जनसमुदाय कांग्रेस के पक्ष में देखकर शहर की आम जनता चकित रह गयी ।
*भाजपा का निकला रेला*
कांग्रेस की रैली बाद भाजपा की रैली ने भी शहरवासियों की आंखे चौन्धा दी । शहर के मोतीबाग निवासी अब्बू अग्रवाल का कहना था कि उन्होंने चुनावी इतिहास में इतनी बड़ी रैली नही देखी भाजपा की रैली रैली न होकर रेला था । इस रैली में भाजपा भाजपा प्रत्याक्षी अंतरसिंह आर्य , रैली के अंतिम छोर पर एक खुले वाहन में भाजपा नेता संजय यादव के साथ प्रचार वाहन में जनता का अभिवादन स्वीकार कर अपने पक्ष में मत मांग रहे थे । उनके आगे हजारो की संख्या में मोटरसायकल पर सवार ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ता जोश से नारे लगा रहे थे , बीच बीच मे डीजे डीजे पर भाजपा के गीत पर युवा थिरकते नजर आए । भाजपा की रैली शहर के एबी रोड से झांकी मार्ग का अनुसरण कर निकली रैली इतनी लंबी थी कि प्रचार खत्म होने के निर्धारित समय के बाद भी अलग होने की स्थिति में नही थी । करीब 5 बजकर 10 मिनट पर रैली किले अंदर जा कर खत्म हुई ।

*गीतों की रही चर्चा*
दोनो दलों द्वारा रैलियों और प्रचार के दौरान बजने वाले गानों की चर्चा भी खूब हुई । ग्रामीण रैलियों में इन गीतों पर थिरकते रहे ।
*चर्चाओं का दौर शुरु ,लगने लगेंगे चुनावी चटकारे*
प्रचार खत्म होते ही शहर में चुनावी चर्चा गली मोहल्लों , पान की गुमटियों और बाजारों में गर्म होने लग गयी । दबी दबी आवाजो में सट्टा बाजार पर चर्चाए होते देखी जा रही है । अब दो दिन चुनावी चटकारे लिए जाएंगे । प्रत्याक्षी एवं उनके समर्थक घर घर जाकर वोट मांगेंगे । प्रचार खत्म होने के बाद दोनों ही दलों के प्रत्याक्षी अंतरसिंह आर्य और ग्यारसीलाल रावत ने अपनी अपनी विशाल जीत के दावे किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »