विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैठक संपन्न

628 Views

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैठक संपन्न चिडावद( निप्र )आज 25 नवंबर रविवार टोंकखुर्द प्रखंड के किशनपुरा में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से प्रांत अखाड़ा प्रमुख संतोष जी मेवाड़ा एवं माननीय जिला अध्यक्ष श्री मनोहर जी भाई साहब का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला ,व जिला मंत्री मंडलोई ने समितियों व पिछले छह माह के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों 6 दिसंबर शौर्यदिवस के अवसर पर महाआरती एवं 15 से 25 दिसंबर के मध्य शौर्ययात्राओं की योजना सभी प्रखंडों की तिथि एवं स्थान तय किए गए| योजना को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई समिति वह सत्संग की जानकारी सप्ताहिक मिलन की जानकारी गोरक्षा की जानकारी एवं 5 नवंबर से 15 नवंबर तक कितने संयोजक बनाए गए इस प्रकार की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई बैठक में कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई इसमें रामस्वरूपजी गालोदिया को जिला सह मठ मंदिर प्रमुख व विकासजी पटेल को टोकखुर्द प्रखंड सह मंत्री ,मनीषजी गहलोत कोस टोंकखुर्द प्रखंड संयोजक सह. नन्नूजी पटेल को टोंकखुर्द प्रखंड सह संयोजक बनाया गया बैठक में उपस्थित जिला गोरक्षा प्रमुख देवी सिंह पटेल जिला धर्म प्रसार प्रमुख मोडसिंह पटेल , जिला समन्वय मंच प्रमुख कैलाश पाटीदार , जिला सप्ताहिक मिलन प्रमुख रमेश कौशल रामस्वरूप गालो दिया,व प्रखण्डों से संतोष सिंह जाट ,कुंदन ठाकुर, विनोद जमोडिया, नितेश नागर ,दयाराम सारोला, प्रद्युमन दरबार ,शुभम गिरजे, बच्चा गुजर, कुलदीप बाली, विकास पटे, सुमित पटेल, सुनील धाकड़ व सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »