देवास-शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी कि घटनाओं के कारण आमजन काफी असुरक्षित महसूस करने लगा था। लेकिन पुकिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को मोटर सायकिल वाहन चोर गिरोह पकड़ने में बड़ी सफलता मिली कोतवाली टी आई ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार सतत निगरानी एवं चेकिंग के दौरान आरोपी जावेद (42 वर्ष)पिता हबीब निवासी स्टेशन रोड,वसीम (27वर्ष )पिता बशीर निवासी कालानी बाग, असलम (35वर्ष )पिता मकसूद शेख निवासी गजरा गियर से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने मोटर सायकिल चोरी की वारदात कबूल की।पूछताछ में ये भी पता चला कि आरोपियों ने अम्बेडकर नगर, स्टेशन रोड़, कर्मचारी कालोनी, अपना स्वीट्स पार्किंग, जिला चिकित्सालय, एवं अन्य स्थानों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पकड़े गए आरोपियों से 11 चोरी की मोटर सायकिल बरामद की गई।
जानकारी में यह भी आया है कि आरोपी जावेद की पहचान टोंककला में जीवन कंजर से हो गई थी ।और वह भी इस वारदात में सम्मिलित है टी आई परमार ने बताया तीन आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ चुके हसि एवं फरार है। फरार आरोपी शीघ्र ही पकड़े जायँगे।