मतदान दलों का प्रशिक्षण 19 नवंबर से

589 Views

मतदान दलों का प्रशिक्षण 19 नवंबर से
देवास, 16 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत 1572 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 19 नवंबर से 24 नवंबर तक प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण विधानसभावार दिया जाएगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की ड्यूटी लगाई है। इसके लिए 15-15 मास्टर ट्रेनरों को नियुक्त किये गए हैं।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि 19 नवंबर से 24 नवंबर तक विधानसभा क्षेत्र 170 सोनकच्छ में 317 मतदान दलों को प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में दिया जाएगा। दिनांक 19 से 24 नवंबर तक विधानसभा क्षेत्र 171 देवास में 338 मतदान दलों को शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में दिया जाएगा। दिनांक 19 से 23 नवंबर 2018 तक विधानसभा क्षेत्र 172 हाटपीपल्या में 278 मतदान दलों को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार 19 से 24 नवंबर 2018 तक विधानसभा क्षेत्र 173 खातेगांव में 315 मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिनांक 19 से 24 नवंबर तक विधानसभा क्षेत्र 174 बागली में 324 मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बागली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रतिदिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6-6 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में 10-10 मतदान दल रहेंगे। इस प्रकार प्रतिदिन 240-240 मतदान कर्मियों को प्रत्येक विधानसभा में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »