भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार का सघन जनसम्पर्क जारी, आज मनाई जाएगी स्व. तुकोजीराव पवार की जयंति
देवास। भाजपा प्रत्याशी श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने आज ग्राम हीरापुर, सिन्नी, रामनगर, जलालखेड़ी, बगाना और सिलावटी सहित अन्य विभिन्न हिस्सो में जनसम्पर्क किया। जहां ग्रामवासियो ने श्रीमंत पवार का पुष्पमाला पहनाकर, आरती एवं श्रीफल देकर उन्हे जीत का आशीर्वाद महिलाओ ने दिया। वहीं श्रीमती पवार ने कहा कि महाराज के अधूरे कार्य मैंने ग्रामीण क्षेत्रो में करीब-करीब पूरे कर दिए है। जो कुछ बचे है, उन कामो को भी मे जल्दी ही पूरे करूंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में गंभीर बीमारी होने पर किसी भी गरीब को ईलाज से वंचित नही होना पड़ेगा, क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना में गरीब का 5 लाख रूपए तक का ईलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। ऐसी अनेक योजना गरीबो के हितो में चलाई जा रही है। विधानसभा मीडिया प्रभारी अखिलेश जोशी ने बताया कि उसके पश्चात शाम 5 बजे से शहर के शांतिनगर, सर्वोदय नगर, बीराखेड़ी, बावडिया, पटेलनगर, परिहार कालोनी, ढांचाभवन में श्रीमती पवार ने सघन जनसम्पर्क एवं सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, विधानसभा विस्ताक कमल बैरवा, सभापति अंसार अहमद, चुनाव प्रभारी दुर्गेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मदनलाल कहार, विजयसिंह रघुवंशी, मंडलाध्यक्ष दिलीप आवटे, ओम जोशी, महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह बैस, गणेश पटेल, संतोष पंचोली, मनीष डांगी, रेवंत राजोले मामा, मनीष सेन, विजय पंडित, रवि जैन, रामचरण पटेल, नरेन्द्र यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय पहाडिया, विमल शर्मा, जुबेर मदनी, राजकिशोर यादव, राहुल शर्मा, बजरंगलाल बैरवा, प्रदीप सेन, राजेन्द्र ठाकुर, विनय सांगते, अर्जुन यादव, सुमेरसिंह ठाकुर, दिलीप ठाकुर, राज वर्मा, मिलिंद सोलंकी, नीतिन आहूजा, अभिमन्�
भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार का सघन जनसम्पर्क जारी, आज मनाई जाएगी स्व. तुकोजीराव पवार की जयंति
581 Views