भारी पडा वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्ला को गुंडा कहना…

525 Views

भारी पडा वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्ला को गुंडा कहना…
सुदर्शन का बडबोलापन
इंदौर । विधानसभा 1 के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता विवादों में आ गए है।कारण अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला उर्फ बडे भय्या को गुंडा बोलना। पार्टी के साथ जिसके चलते हर स्तर पर उनकी आलोचना हो रही है। गुरुवार को गुप्ता ने उनके सामने मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के पिता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला को गुंडा तथा हिस्ट्रीशीटर कहा था। इसके साथ ही कहा था कि शुक्ला को टिकट देना भाजपा की भूल थी। गुप्ता के इस बयान से सियासत गरमा गई है। विष्णु प्रसाद शुक्ला की गिनती भाजपा के उन कदावर नेताओं में होती है जिन्होंने जनसंघ के जमाने से इंदौर में पार्टी के पैर जमाने के लिए मदद की । ऐसे में गुप्ता द्वारा की गई यह बयान बाजी भारी पड़ने लगी है।
व्यथित होकर विष्णु प्रसाद शुक्ला ने मीडिया को बुलाकर कहा कि इंदौर के विधायक सुदर्शन गुप्ता अब बड़बोले हो चुके हैं। वे पार्टी के वरिष्ठों की इज्जत नहीं करते हैं। गुप्ता को अब घमंड आ चुका है।
उन्होंने कहा कि:- सुदर्शन गुप्ता ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए दो बार मेरा अपमान किया है। दो बार मेरे बारे में गलत बयानबाजी की है। यह मेरा नहीं बल्कि पूरी पार्टी और हजारों कार्यकर्ताओं का अपमान हैं। मैं जनसंघ के दौर से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।
जब पार्टी संघर्ष कर रही थी जब भी मैं उनके साथ था। मुझे कुश्वाह जी, प्यारेलाल जी, सारंग जी , आडवाणी जी और अटल जी ने उस दौर में टिकट दिया था जब पार्टी की भारी मुश्किलें थी। मुझे आदेश दिया गया था कि तुम्हे ही विधानसभा 2 से चुनाव लड़ना है। चाहे हार जाओ, लेकिन पार्टी की तरफ से किला लड़ाना पड़ेगा। यह हमारी और पार्टी की इज्जत का सवाल है।
मैंने आला नेताओं का आदेश माना और अब सुदर्शन उन्हीं के निर्णय को गलत बता रहे हैं। उनके टिकट वितरण को चुनौती दे रहे हैं। क्या सुदर्शन पार्टी से बड़े हो चुके हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्र कवि सत्यनारायण सत्तन के साथ भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी बडे भय्या के पक्ष में आ गए है। उन्होंने आग्रह किया है कि जनप्रतिनिधिअपने बयान के दौरान वे अपने शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »