फ्लाइंग स्क्वाड एवं सेक्टर अधिकारी जीपीएस आॅन रखें- कलेक्टर
हरदा/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया कि ट्रेनिंग में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी आ रहे है, उन्हें भी सीवीजिल एप डाउनलोड करावे। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सीवीजिल एप की जानकारी होना चाहिए। उन्होने निर्देशित किया कि सभी फ्लाइंग स्क्वाड एवं सेक्टर अधिकारी फिल्ड पर जाने से पूर्व अपने जीपीएस लोकेशन आॅन करें। उन्होने निर्देशित किया कि एप पर शिकायतों की निराकरण की जानकारी भी अपलोड की जावे। बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री एच.एस. मीना ने बताया कि स्वीप में प्रचार-प्रसार चल रहा है। दोनों विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर को वोटर गाईड वितरण हेतु उपलब्ध करा दी गई है। श्री मीना ने रिटर्निंग आफिसरों को निर्देशित किया कि जब भी बीएलओ आए तो स्वीप की गतिविधियों की समीक्षा करें। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु बीएलओ एवं बीएजी ग्रुप के माध्यम से डोर टू डोर सम्पर्क करें। श्री विश्वनाथन ने बैठक में निर्देशित किया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु हमें छोटे-छोटे सेक्शन को इंश्योर करना होगा। कोई भी लेफ्टआउट नहीं रहना चाहिए। आपको हर घण्टे में मतदान के प्रतिशत की माॅनिटरिंग करना होगी। श्री विश्वनाथन ने बैठक में इव्हीएम प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट, प्रशिक्षण, पोस्ट बेलेट, इलेक्टोरल रोल, सामग्री वितरण आदि की व्यवस्था संबंधित जानकारी नोडल अधिकारियों से प्राप्त की। बैठक में डीएफओ श्री ए.के. सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल
फ्लाइंग स्क्वाड एवं सेक्टर अधिकारी जीपीएस आॅन रखें- कलेक्टर
535 Views