*_दिल्ली एशियन कराटे चेम्पियनशिप में मना मण्डलेकर ने जीता कास्य पदक_*
हरदा / टिमरनी इंटरनेशनल कराटे यूनिट एशियन कराटे चेम्पियनशिप 2018 नई दिल्ली में आयोजित हुआ। मना मण्डलेकर के कोच रीतेश तिवारी ने बताया मध्यप्रदेश से मना मण्डलेकर का ब्लैक बेल्ट सीनियर केटेगिरी में चयन हुआ था। दिल्ली ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऐशियन मार्सल आर्ट्स गेम्स 2018 में भारत, भूटान,इटली,रसिया,बांग्लादेश,उज्बेकिस्तान, नेपाल सहित अन्य देशों ने हिस्सा लिया मना को इटली देश की फेडेरिका रफ़ॉलो से सेमीफाइनल कुमिते में हार का सामना करना पड़ा। वही मना ने काते में कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश ओर भारत देश का नाम रोशन किया मना को वीआईपी गेस्ट मिस्टर कारण सिंग चौटाला वॉइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन ओलंपिक एसोशिएसन एवं चीफ गेस्ट संतोष कुमार गंगवार यूनियन मिनिस्टर गवर्मेंट इंडिया,यूनाइटेड ऐशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष मिस्टर बी के भरत अंतराष्ट्रीय कराटे यूनियन के तकनीकी अध्यक्ष स्टेफनो पूसी(इटली),ऑल इंडिया यूथ कराटे फेडरेशन के सचिव मिस्टर बी के भरत , ने मैडल देकर एवं कोच रितेश तिवारी को शियांन ट्रॉफी प्रदान कर संम्मानित किया गया।
मना की इस बड़ी उपलब्धि पर सिधार्थ रेड्डी,एमेच्योर गेम्स एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हर्ष सारंग मध्यप्रदेश के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी