मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान में संभागायुक्त व कलेक्टर ने किए हस्ताक्षर।

500 Views

देवास-विधानसभा निर्वाचन-2018 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार प्रात: 9 बजे से हस्ताक्षर अभियान सयाजी द्वार, मधुमिलन चौराहा, के पी कालेज, अमोना में किया गया। हस्ताक्षर अभियान में संभागायुक्त एमबी ओझा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने सहभागिता की तथा हस्ताक्षर किए। साथ ही हस्ताक्षर अभियान में शहर के आमजनों में भी उत्सुकता से सहभागिता की। हस्ताक्षर अभियान के प्रति आमजन की उत्सुकता देखती ही बन रही थी। सयाजी द्वार पर राहगीरों तथा आमजनों ने रूककर मतदान के लिए हस्ताक्षर किया। इस दौरान स्कूल विद्यार्थी भी शामिल हुए।
मतदाता जागरूकता नारों का किया लेखन
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगणों ने हस्ताक्षर बैनर पर मतदाता जागरूकता नारों को लेखन भी किया। जिनमें “मतदान मेरा अधिकार”, “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “28 नवम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें” सहित अन्य नारों का लेखन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »