देवास, 15 नवंबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 में जिले के मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए संभागायुक्त एम बी ओझा ने जिला स्तरीय मतदाता सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। मतदाता सहायता केंद्र जिला पंचायत कार्यालय में बनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अन्य जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय मतदाता सहायता केंद्र पर मतदाता अपने मतदान केंद्र, ईपिक नंबर सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। केंद्र के माध्यम से मतदाताओं सभी प्रकार की सहायता मिल सकेगी। इस केंद्र पर हाटपीपल्या विधानसभा के लिए डाक मत पत्र प्रारूप-12 प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु व्यवस्था की गई है।
मतदाता जागरूकता के लिए किए हस्ताक्षर
विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सहभागिता कर हस्ताक्षर किए।
डमी मतदान की प्रक्रिया को देखा
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने जिला पंचायत में डमी मतदान प्रक्रिया केंद्र को देखा तथा उन्होंने मतदान करके भी देखा।