516 Views
देवास। 7 से 14 नवम्बर 2018 तक स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम ध्वज स्टीकर जिलाधीश श्रीकांत पाण्डे, एसडीएम तथा तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी सी.वी. केवट को लगाए गए। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, पायोनियरिंग भोजन बनाना, सेल्टर बनाना, समूह गान, समूह नृत्य आदि संपन्न हुई। 14 नवम्बर को समापन अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला सचिव बद्रीलाल मालवीय, जिला संवाददाता (बालचर रवि) नरेन्द्र कुमार जोशी, जिला संगठक आयुक्त स्काउट मनोज पटेल के आतिथ्य में संपन्न किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय माध्यमिक विद्यालय बावडिया की प्रधान अध्यापिका वृंदा शर्मा द्वारा की गई। इन कार्यक्रमों के साथ साथ पूरे जिले में चल रहे मतदान की प्रक्रिया केे अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु बच्चों ने मतदान का संकल्प करते हुए एक विशाल जन चेतना रैली निकाली जो कि शा.मा.वि. बावडिया से प्रारंभ होकर ढांचा भवन के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्काउट्स गाईड एवं स्कूली बच्चे रैली में शामिल थे। रैली में जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामचंद्र सोलंकी, ओ.पी. मंडलोई, देवेन्द्र मिश्रा, उमा तिवारी, राहुल गौड, राहुलसिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज पटेल ने किया व आभार आर.सी. सोलंकी ने माना।