526 Views
देवास। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष मानसिंह कोठारी किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने के लिये कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर उपस्थित नहीं थे । श्री कोठारी ने बताया कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है और भावांतर योजना के रूपये भी नहीं आए है , उधर मंडी में किसान भावांतर के नाम से लूटा जा रहा है, किसानों को नकद भुगतान नहीं हो पा रहा है, आर टीजीएस में 15 से 20 दिनों तक पैसा नहीं मिलता है। किसानों की बोवनी चल रही है, समय पर खाद बीज नहीं मिल रहा है जो कि सरकारी गोदामों रखा है वहां पर कर्मचारी तथा पदाधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी होने के कारण वे उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। चुनाव के कारण से आचार संहिता लगी है लेकिन इस आचार संहिता का दुष्प्रभाव किसानों की बोवनी पर पड रहा है। इधर नेता वोट मांगने में लगे है लेकिन किसान सभी तरफ से परेशान हो रहा है। किसानों का प्याज और लहसुन भावांतर योजना में खरीदा गया था लेकिन किसानों की फसल की राशि किसानों के खाते में नहीं डाली जा रही है। किसान चार महीनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं। जिले में 87 गांवों में आज दिनांक तक फसल का बीमा नहीं मिला है। जिले के 200 गांवों में सड़क नहीं बनी है वह गांव अभी तक आजाद नहीं हुआ है एवं जिले में 50 गांवों में 24 घंटे वाली बिजली भी नहीं पहुंची है, कृषि किसानों के ट्रांसफार्मर जल जाते हैं उन्हें भी बिना पैसा लिए नहीं बदला जाता है। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर श्री कोठारी जिलाधीश से मिलने के लिए गए थे । श्री कोठारी के साथ जिला संयोजक गगनसिंह सेंधव, मालवा निमाड कोषाध्यक्ष लालसिंह बागवान, देवास तहसील प्रभारी ईश्वरीलाल पटेल, देवास तहसील अध्यक्ष बनेसिंह लाखा, जिला उपाध्यक्ष हरिसिंह सेंधव, कैलाशचंद्र चौधरी, सलीम शेख सहित राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के कार्यकर्ता उपस्थि थे