कही नाम वापस लिया तो कही होगा त्रिकोणीय मुकाबला।

548 Views

*बडवानी मंडलोई के इस्तीफे से कांग्रेस में खड़ी हुई मुसीबत होगा त्रिकोणीय मुकाबला*

*सेंधवा में लिया परमार ने नामांकन वापस , पानसेमल में भी बागी विकास माने* ,

*4 में 3 विधानसभा में आमने सामने का मुकाबला*

*नाम वापसी अंतिम दिन*

*बडवानी से कपिलेश शर्मा* – जिले की राजीनीति में मतदान की तारीख आते ही नित नए समीकरण बन रहे है , बदल रहे है , पार्टिया जहाँ बागियों को मनाने में कोई कसार नहीं छोड़ रही है , वही बागीयो ने भी अपने तेवर की खुमारी से पार्टियों की नींद उड़ा रखी है , एक और जहाँ सेंधवा और पानसेमल में सुखलाल परमार और विकास डावर ने अपना समर्थन पार्टी के प्रत्याक्षी को देकर अपना निर्दलीय फ़ार्म वापस ले लिया वही बडवानी में कांग्रेस अपने बागी राजन मंडलोई को मनाने में नाकामयाब रही |राजपुर में दोनों ही दलों से फिलहाल कोई बागी नहीं , जिले में 3 विधासभा में स्थिति आमने सामने की हो गयी है |

*बडवानी* – पहले से ही विरोध झेल रहे बडवानी से कांग्रेस के प्रत्याक्षी रमेश पटेल के मुश्किलें कम ही नहीं हो रही , पहले सी डी विवाद , फिर बागी का न मानना कांग्रेस के लिए चुनाव में कांटो की डगर हो गयी है | बडवानी में बात केवल निर्दलीय लड़ने तक ही सिमित नहीं रही , बागी मंडलोई ने अपने समर्थको के साथ सामूहिक इस्तीफा देकर कांग्रेस को करारा झटका दे दिया | इधर शिक्षित उम्मीदवार की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनो ने भी बागी राजन मंडलोई के पक्ष में अपना समर्थन दिया है , जिनमे जाग्रत आदिवासी दलित संगठन (जयस) , नर्मदा बचाओ आन्दोलन के कार्यकर्ताओ ने भी अपना रुझान मंडलोई की तरफ दिखाया है | बडवानी में अशिक्षित विधायक एवं परिवारवाद को लेकर दोनों ही प्रत्याक्षी का दबी दबी आवाज में विरोध होता रहा है | ज्ञात हो की वर्तमान विधायक रमेश पटेल , और पूर्व विधायक प्रेमसिंह पटेल के पास विगत 25 वर्षो से बडवानी की सत्ता रही है , दोनों रिश्तेदारी में चाचा भतीजे है और दोनों को ही 8 वी एवं 2 री तक शिक्षा के बाद शिक्षा नहीं हो पायी है | मंडलोई का निर्दलीय लड़ना कांग्रेस को भारी नुक्सान पहुचायेगा , वही भाजपा को इसका फायदा कितना मिलता है देखना दिलचश्प होगा | यहाँ मुकाबला भाजपा के प्रेमसिंह पटेल , कांग्रेस के रमेश पटेल , और निर्दलीय राजन मंडलोई के बिच होगा |

*नाप वापसी के बाद स्थिति*

बड़वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रेमसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), रमेष पटेल (इण्डियन नेषनल कांग्रेस), सुमेरसिंह बड़ोले (बहुजन समाज पार्टी), चंदन पिता जगन (आम आदमी पार्टी), राजन मण्डलोई (निर्दलीय), राणा दुर्गेशसिंह (निर्दलीय), संजय मण्डलोई (निर्दलीय) मैदान में है।

*पानसेमल –* पानसेमल की बात करे तो टिकट न मिलने के चलते नाराज चल रह जनपद अध्यक्ष विकास डावर को सोमवार रात मना लिया गया , विकास ने अपना निर्दलीय नामांकन वापस ले लिया यहाँ अब मुकाबला कांग्रेस से चंद्रभागा किराड़े और वर्तमान विधायक दीवानसिंह पटेल के बिच सीधा हो गया है | दोनों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है |

*नाम वापसी के बाद यह है स्थिति*

पानसेमल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चन्द्रभागा किराड़े (इण्डियन नेषनल कांग्रेस), दीवानसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), दुर्गा रतन (बहुजन समाज पार्टी), परमानंद चिमा (आम आदमी पार्टी), मंशाराम मोहन (शिवसेना), आरिफ नईम (निर्दलीय, राष्ट्रीय समानता दल), मोहन मोती (निर्दलीय) मैदान में है।

*राजपुर –* राजपुर में भाजपा के वरिष्ट नेता देवीसिंह पटेल के निधन के बाद उनके पुत्र अंतरसिंह पटेल को टिकट दिया है , कांग्रेस से प्रसिद्ध आदिवासी नेता बाला बच्चन राजपुर से चुनाव लड़ रहे है देवीसिंह जी के बाद भाजपा सहानुभूति में राजपुर की सीट निकाल पाती है की नहीं देखना दिल्चष्प होगा |

*नाम वापसी के बाद यह है स्थिति*

राजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतरसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), बालाराम बच्चन (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), विजय चैहान (कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया), विनीत सेंगर (बहुजन समाज पार्टी), उमरावसिंह बघेल (आम आदमी पार्टी) मैदान में है।

*सेंधवा –* सेंधवा की कांग्रेस में भूचाल खड़े करने वाले सभी बागियों ने अपना अपना टिकट वापस ले लिया है | जिसमे सुखलाल परमार , सिलदार सोलंकी प्रमुख थे , जिन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रत्याक्षी द्वारा मनाये जाने पर नामांकन वापस निकाल लिया यहाँ इनके मान जाने से कांग्रेस मजबूत स्थिति पहुच गयी है , सेंधवा में मुकाबला सीधा और कांटे का हो गया |

*नाम वापसी के बाद यह है स्थिति*

सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतरसिंह आर्य (भारतीय जनता पार्टी), कमलेश ठाकुर (बहुजन समाज पार्टी), ग्यारसीलाल रावत ( इण्डियन नेशनल कांग्रेस ), बाबूलाल मोरे (कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया), इन्दास बरडे (आम आदमी पार्टी), गफ्फार मुण्डा (राष्ट्रीय समानता दल), सुल्ताना मुण्डा (निर्दलीय) मैदान में है।

*अध्यक्ष के नाम दिया सामूहिक इस्तीफा*

मंगलवार को राजन मंडलोई के समर्थन में बड़वानी जनपद अध्यक्ष सहित पार्टी के बडे पदाधिकारियों ने शहर के आबकारी कार्यालय के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अपना सामूहिक इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नाम दिया। इन्होंने अपने इस्तीफे में साफतौर पर लिख दिया है कि बड़वानी विधानसभा में प्रत्याशी का चयन गलत किया है। इसी कारण कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता इस्तीफा दे रहे हैं। इतने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के एकसाथ इस्तीफा देने के बाद कांग्रेसियों की सांसे उपर-नीचे हो गई हैं। कांग्रेसी खेमे के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बागी हुए मंडलोई को मनाने में नाकाम ही रहे हैं।

*ये रहे बडवानी के बागी*
मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजन मंडलोई, बडवानी जनपद अध्यक्ष मनेंद्र रायसिंह पटेल, जनपद सदस्य दुहरिबाई, टूटीबाई मालसिंह, रामीबाई शिवराम, दीलिप नरगांवे, समंवयक विथ कांग्रेस इंदौर संभाग बलराम यादव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुभाष पटेल, बमनाली सरपंच भिकला खरते, पाटी के पूर्व सरपंच सिलदार पटेल, जिला कांग्रेस महामंत्री राहुल राठौर, जिला कंाग्रेस महामंत्री शकील खान, अजय ठाकुर, असलम जोए, मनीष पुरोहित, विधानसभा समंवयक सेवादल विवेक शर्मा, महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा बडवानी ब्रजेश जगताप, विनय परिहार, चंपा निंगवाल, खेलसिंह, जहुर खान, ब्लॉक अध्यख सेवादल अरविंद सत्संगी, मनोज रावत, पूर्व सोयायटी अध्यक्ष शिवराम नरगांवे, जिला संगठन सचिव मनोज शर्मा व कांग्रेस के 140 से अधिक सुपात्र सदस्यों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

*“इन्होंने इस्तीफा ही दे दिया है, तो कोई क्या कर सकता है। हमनें इन्हें समझाने का प्रयास किया था। उपरी लेवल के बड़े नेताओं ने भी समझाया था, लेकिन ये नहीं मानें। आगे अब देखते ही इस मामले में क्या करना है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।“* *-वीरेंद्र दरबार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष*

“ *भाजपा अपनी पूरी ताकत से जिले में चुनाव लड़ रही है , सभी विधासभा में भाजपा में कहीं कोई फूट कोई बागी नहीं है , चारो विधानसभा में भाजपा कांग्रेस से कई मायने में मजबूत है , हम चारो विधानसभा जीत रहे है” –*सुनील अग्रवाल भाजपा प्रवक्ता सेंधवा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »