बिना अनुमति प्रचार कर रही पार्षद की गाड़ी पकड़ी।

477 Views

देवास। विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लाईग स्कॉट की नायब तहसीलदार पूनम तोमर ने वार्ड क्रं 33 का पार्षद बाबू यादव की बिना अनुमति के प्रचार कर रही कार को देवास-भोपाल रोड पर न्यू देवास कॉलोनी के पास से पकड़ा। कार पर भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार को बेनर पीछे लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि शिफ्ट कार एमपी 43 सी 9002 पर जो बैनर लगा था वह भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार की बिना अनुमति से लगाया गया था। कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है एसडीएम जीवनसिंह रजक को शिकायत की गई थी कि पार्षद बाबू यादव की कार पर बिना अनुमति के बैनर लगा हुआ है। जिस पर लिखा हुआ है कि गायत्री राजे पवार को भारी मतो से विजयी बनाईये और निवेदक में बाबू यादव पार्षद क्रं.33 लिखा हुआ है। कार परिवहन विभाग की बेवसाइट पर जितेन्द्र कुमार निवासी रतलाम के नाम रजिस्टर्ड है। लेकिन कार पार्षद बाबू यादव की है।नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने धारा 171 जे में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »