सी-विजिल एप के माध्यम से चुनाव पर निगरानी

456 Views

सी-विजिल एप के माध्यम से चुनाव पर निगरानी
हरदा /स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी विजिल लांच किया है। इस ऐप के जरिए आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगा। यह निर्वाचन घोषणा की तिथि से प्रभावी है।कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिए घटना की जानकारी दे सकेगा। सी विजिल ऐप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक सिद्ध हो रहा है
डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक इस एप के माध्यम से प्राप्त आठ शिकायतो का निराकरण किया जा चुका है। इस ऐप से नागरिकों को चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारी के कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। उन्होने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के बाद खिड़किया के ग्रामीण क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने एप के बारे में अखबार से मिली जानकारी के आधार पर शिलालेख नहीं ढंके जाने की शिकायत सी विजिल पे की थी जिसका समयावधि में निराकरण किया गया। इसी तरह अन्य शिकायतों के मामले में भी किया गया है।

ऐप ऐसे करेगा काम
सी विजिल ऐप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एन्ड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी होगा। शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का विडियों रिकार्ड कर इस ऐप पर भेजना है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में किया जा सकेगा।

जीपीएस से करेगा काम
जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा। शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी, फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। इस ऐप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »