अग्रवाल समाज का अन्नकूट आयोजन छप्पन भोग के साथ संपन्न 

544 Views
देवास। अग्रवाल समाज द्वारा अन्नकूट का आयोजन संपन्न हुआ। समाज अध्यक्ष्य श्याम गोयल एवं सचिव विजय गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष की परम्परा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह अन्नकूट महोत्सव के रूप में शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में स्थित राम मंदिर में मनाया गया जिसमें मंदिर को आकर्षक फूल बंगले से सजाया गया। भगवान को इस वर्ष धर्मशाला में ही छप्पन भोग का प्रसाद बनवाया गया और मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद आकर्षण का केन्द्र रहा। शाम 7.30 बजे मंदिर में भगवान की आरती प्रारंभ की गई। इसके पश्चात मंदिर में फूल बंगले और छप्पन भोग को देखने के लिए समाज की भारी भीड़ उमडी। बाहर प्रांगण में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। बाद में छप्पन भोग की प्रसाद 500 मीठा तथा 200 नमकीन के पैकेट में पेक की गई और अगले दिन समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज के प्रत्येक घर में अपने हाथ से जाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में आलोक मंगल, हुकुम अग्रवाल, सोहन अग्रवाल, भगवान गोयल, दिनेश मोदी, गोविंद गोयल, राजेश मामा, शिवनारायण गर्ग, राजकुमार गर्ग, मनीष गोयल, शंभु अग्रवाल, प्रेम कोठारी, रोमित गोयल, पवन गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसकी वजह से यह आयोजन ऐतिहासिक रहा। समाज अध्यक्ष श्याम गोयल व सचिव विजय गोयल ने सभी समाजजनों को ऐतिहासिक आयोजन की बधाई दी। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष श्याम गोयल ने दी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »