*एशियन गेम्स कराटे चैंपियनशीप के लिए इंदौर से टीम रवाना*
इंदौर। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाली एशियन गेम्स कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए इंदौर से टीम रविवार को रवाना हुई। 12 से 14 नवम्बर तक दिल्ली में होने वाले गेम में देशभर के खिलाडी भाग लेगे। मास्टर मोहन सावले के सानिध्य में उक्त टीम में यश ठाकुर, अनिकेत पटेल, सार्थक जैन,गौरव शामिल है। श्री सावले ने बताया कि अलग अलग कैटिगिरी में खिलाडियों का चयन हुआ है । वे बेहतर परफारम करके जीत हासिल करेगें।