593 Views
देवास। देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती जवाहर चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष ईशान राणा के नेतृत्व में मनाई गई । कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भगवान सिंह चावड़ा, नजर शेख मामू ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला और आजादी में देश के लिए उनके किए गए उनके योगदान के बारे में बताया। इस अवसर पर देवास विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, शौकत हुसैन दादा, जाकिर उल्ला, इम्तियाज शेख भल्लू, दीपेश कानूनगो,अनिल गोस्वामी,रोहित शर्मा, पोपसिंह परिहार, वसीम हुसैन, शाहिद ठेकेदार, सलीम पठान, रियाज नागोरी, शाहिद मोदी, अकरम तृप्ति, सुरेंद्र चौधरी, सुजीत सांगते, मनोज सांगते, दिनेश बैरागी, राकेश शर्मा, नरेंद्र यादव लल्ला, अक्षय बाली आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया।