दिव्यांग मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता के लिए निगमायुक्त द्वारा बैठक ली गई।

437 Views
देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में भागीदारी शतप्रतिशत हो। इसमें शहर के समाजजनों का सहयोग लेने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा शहर के समस्त समाजों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की एक बैठक स्थानीय भगवती सराय में ली गई।
बैठक में आयुक्त ने उपस्थितजनों से कहा कि वे अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में शहर के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर लाने में सहयोग एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनसे निष्पक्ष रूप से मतदान करवाएं उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता अपनी परेशानियों के कारण मतदान में भाग नहीं ले पाते हैं। अगर उन्हें समाजजन मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान केन्द्रों तक लाने एवं छोडने की जिम्मेदारी लेते हैं तो मतदान करने में सुविधा होगी और वे समाज की मुख्य धारा से भी जुडेंगे।
आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान वाले दिवस मत डालने हेतु लाईन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें नगर निगम द्वारा व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा उन्हें हर प्रकार से प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी के पास दिव्यांग मतदाताओं की सूची पृथक से तैयार रहेगी। शहर के मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की पृथक से सूचियां तैयार की गई है एक मतदान केन्द्रपर अधिकतम 22 दिव्यांग मतदाता हैं। नगर निगम दृष्टिहीन लोगों के लिए निगम में अलग से एक मतदान केन्द्र स्थापित करेगा। शहर से जुड़े ग्रामीण वार्डो के क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांगों को लाने में समाजजन अपनी प्राथमिकता तय करे। इसके अतिरिक्त बैठक में आयुक्त ने पोलिथिन मुक्त शहर बनाने में समाजजनों से पोलिथिन के उपयोग पर दुकानदारों, व्यापारियों, आमजनों को इससे पर्यावरण प्रदूषण फैलने की जानकारी देकर उन्हें इसके उपयोग हेतु हतोत्साहित करें। शहर से जो पोलिथिन निकलकर ट्रेंचिंग मैदान पर आ रही है उसका विनिष्टिकरण नहीं हो पा रहा है। हमे लोगों में घरों से कपड़े की थैली लेजाकर सामग्री क्रय करने की भावना को उदित करने का संदेश देना होगा। हम कपड़े की थेलियां बनाने में स्व सहायता समूहों की महिलाओं की मदद ले रहे हैं आगामी दिनों में हम इस प्रयास को शहर में प्रसारित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमे सयाजी द्वार के नजदीक चाट चौपाटी पर पोलिथिन मुक्ति के प्रयासों को सफलता मिली है। बैठक में सिक्ख समाज, सिंधी समाज , बोहरा समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज हिंदू समाज के समाजजनों में दीपक रघुवंशी, ललित कुमार, राजेश गुप्ता, रामेश्वर जलोदिया, इंदरसिंह गौड, उमेशसिंह राठौर, मुर्तुजा बोहरा, संजय कसेरा, शैलेन्द्र चौधरी, जाकिर हुसैन नजमी, चरणजीतसिंह अरोरा, गुरूदयालसिंह, जगजीतसिंह टुटेजा, महक चौधरी, वर्गिस सर, शशिकांत , रोहितसिंह चौहान , सतीश सितोले, जितेन्द्र तिवारी, सुभाष वाधवानी, विश्वजीतसिंह, महेश रूपाणी, अशोक पोरवानी, कन्हैयालाल नैनानी आदि सहित निगम अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर एस केलकर, रंजीतसिंह पंजाबी, राघवेन्द्र सेन कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »