देवास, 10 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत संदिग्ध पेड न्यूज के दो मामलों में अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र हाटपीपल्या के अभ्यर्थी दीपक जोशी पिता कैलाश जोशी को रिटर्निंग अधिकारी हाटपीपल्या द्वारा संदिग्ध पेड न्यूज के मामले में नोटिस जारी किया गया है। दिनांक 03-11-2018 को दैनिक पत्रिका समाचार पत्र में “ईमानदार और बेदाग छवि के साथ टॉप टेन मंत्रियों सूची में शामिल” शीर्षक से प्रकाशित समाचार को जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा संदिग्ध पेड न्यूज के रूप में चिन्हित किया गया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के अभ्यर्थी सज्जन सिंह वर्मा पिता स्व. श्री वेणीप्रसाद वर्मा को रिटर्निंग अधिकारी सोनकच्छ द्वारा संदिग्ध पेड न्यूज के मामले में नोटिस जारी किया गया है। दिनांक 05-11-2018 को दैनिक समाचार पत्र राजएक्सप्रेस में “श्री श्याम होलानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष जन्म दिन विशेष” शीर्षक से प्रकाशित समाचार में अभ्यर्थी श्री सज्जनसिंह वर्मा के फोटो प्रकाशित हुए हैं, जिन्हें एमसीएमसी द्वारा संदिग्ध पेड न्यूज के रूप में चिन्हित किया गया है।
“पेड न्यूज” के सम्बंध में प्रत्याशी जोशी एवं वर्मा को नोटिस जारी।
473 Views