488 Views
देवास। भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार ने शनिवार को प्रातः 9 बजे से अपना चुनावी जनसम्पर्क अभियान प्रारंभ किया।
विधानसभा मीडिया प्रभारी अखिलेश जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम श्रीमती पवार ग्राम निकलन में बाबा निश्कलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात ग्राम निकलन में सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती पवार ने कहा कि तीन साल बाद हमारे बीच में फिर वहीं मौका आया है, हमे मिलकर चुनावी मैदान में उतरना है। उपचुनाव में आप सभी ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाया था। स्व. महाराज साहब के सपनो को साकार व अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा तीन वर्ष पहले मैंने आप से किया था, वो अब तक लगभग पूरे हो चुके है। मुझे नही लगता कि उनके कुछ कार्य अब भी बकाया होंगे। चाहे वह विजयागंजमण्डी रोड़ हो, सामुदायिक भवन बनाना हो, स्कूल भवन निर्माण हो अन्य कोई भी काम हो सभी पूर्ण हो चुके है। आज से 15 साल पहले कांग्रेस के जमाने में प्रदेश में बिजली, पानी और सडक की मूलभूत सुविधाएं ना के बराबर थी। आज हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता को अनेक सुविधायें और लाभकारी योजनाएं दी है। जिससे गरीबजन लाभांवित हो रहे है। भाजपा की सरकार पिछले 15 साल से प्रदेश में है, सरकार बनने के बाद से प्रदेश की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर रही है। पहले बिल्कुल भी बिजली नही थी, लेकिन हमारी सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है और किसानों खेतो में 10 घंटे बिजली मिल रही है। इतनी बिजली देने के बाद भी हमारी सरकार बिजली बिल माफ कर रही है। किसानो को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल रहा है। किसानो को भावांतर योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं सरकार ने हमे दी है। ये योजनाएं हमे आम जनता तक पहुंचानी है। यदि हम पुनः भाजपा को लायेंगे तो आप खुद प्रदेश में राज करेंगे।