553 Views
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
हरदा /-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त किए सामान्य प्रेक्षक श्री राजकुमार यादव एवं पुलिस प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने आज देवतलाब,रातातलाई,सिगोन,मांगरूल, हंडिया एवं खेड़ीनीमा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।रिटर्निंग अधिकारी से आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश दिए।