_
*एशियन गेम्स कराटे चैंपियनशीप के लिए मध्यप्रदेश से मना मंडलेकर का चयन हुआ*
हरदा / टिमरनी 12 से 14 नवम्बर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने बाली एशियन गेम्स कराटे चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश से मना मंडलेकर का चयन सीनियर ब्लैक बेल्ट कैटिगिरी – 45 किलो बजन वर्ग भार के लिए हुआ है मना यहाँ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
मना के कराटे कोच रितेश तिवारी ने बताया बहुत ही खुशी की बात हैं मना एक छोटे से गाँव से निकल कर आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और देश के लिए खेलेगी। आज मना ने जो मुकाम हासिल किया है वो उसकी मेहनत लगन से किया है वो अपने साथ साथ अपने जैसी हजारो बेटियो को आगे बढाने में जुटी है।
मना मंडलेकर का कहना है उसे हमेशा से ही एक अलग पहचान बनाने की जिद थी बचपन मे जब मेरे साथ लैंगिक भेदभाव किया जाता तो बहुत बुरा लगता था जब सब लोग ये बोलते थे कि बेटिया कमजोर होती हैं वो सिर्फ घर के काम करने के लिए है मेरे परिवार में मेरी माँ हमेशा मुझे सपोर्ट किया और पापा पहले चाहते थे कि में उनकी शर्तो में जियूँ लेकिन मुझे अपनी शर्ते बनानी थी जिंदगी उन्होंने दी है पर जिंदगी तो मेरी है तो फैसले भी मेरे होने चाहिए इसी उम्मीद के साथ मे अपने पापा और परिवार को ये समझाने में सफल रही कि में जो कर रही हूँ बो गलत नही है,परिवार ने मुझे आज बो हर तरह से मुझे सपोर्ट करते है । बेटे जैसी आजादी मुझे मिली और में अपने सपने को जीने लगी ।
मुझे आज देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला में बहुत खुश हूं मुझे यहां तक पहुचाने में मेरे कोच रितेश तिवारी सर ने बहुत मेहनत की उन्होंने मुझे हर तरीके से लड़ना सिखाया।
इस मोके पर इसमें हैदराबाद से सिद्धार्थ रेड्डी भैया,इंदौर से हर्ष सारग सर,मना के पापा नर्मदा प्रसाद मंडलेकर का विशेष सहयोग मिल रहा है। जिला कराटे संघ,तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी,
एवं समस्त कराटे खिलाडी साथ ही पूरे प्रदेश एवं देश से खिलाड़ी एवं कोच को बधाइयां एवं शुभकामनाएं मिल रही है।_