भाई ने दिखाई ताकत,खाते में लिए 3 *टिकट* …

740 Views

*भाई ने दिखाई ताकत,खाते में लिए 3 *टिकट* …
*इंदौर* । शहर की राजनीति में ताई और भाई की लडाई जग जाहिर है। दोनों ही तरफ से एक दूसरे को गिराने की कोशिश बनी रहती है।भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में दो अलग-अलग खेमें बने हुए है। इनमें से एक का संचालन करने वाली सुमित्रा महाजन और दूसरे का कैलाश विजवर्गीय करते है। जग जाहिर है कि इस विधानसभा चुनाव में भी ताई पर भाई भारी पड़े हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में विजयर्गीय खेमे ने क्षेत्र क्रमांक 2, 3 और महू के रूप में तीन टिकट हासिल किए । इस बार जब विजयवर्गीय ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा तो यह लग रहा था कि इस खेमे के पास केवल 1 टिकट रमेश मेंदोला का है और दूसरा टिकट आकाश विजयवर्गीय का। आकाश को लड़ाने की विजयवर्गीय कोशिश कर रहे थे। पिछले चुनाव में इस खेमे के दम पर टिकट पाने वाली उषा ठाकुर का टिकट इस बार कटना तय था। ऐसे में
इस बार यह खेमा दो टिकट पर सिमटता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन जब भाजपा द्वारा सूची की घोषणा की गई तो उसमें एक बार फिर विजय वर्गीय खेमे ने 3 टिकट हासिल कर लिए । मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय के साथ उषा ठाकुर को महू से टिकट दिलाकर अपनी ताकत दिखा दी। एक तरफ जहां ताई एक भी टिकट नहीं ला पाई तो भाई खेमा फिर से तीन टिकट लाकर भारी साबित हुआ है।अपनी ताकत दिखाकर भाई ने यह जता दिया कि शहर की राजनीती के साथ प्रदेश की राजनीति में उनका कोई तोड नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »