जिले के कृषकों से अनुरोध

508 Views

 

जिले के कृषकों से अनुरोध

हरदा 06 नवम्बर 2018/उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास हरदा ने कृषकों को अवगत कराया है कि वर्तमान में जिले में आवश्यकता अनुरूप सहकारिता क्षेत्र अन्तर्गत सेवा सहकारी समितियों एंव विपणन संघ के डबल लाॅक केन्द्रों पर छः हजार मेट्रिक टन डी.ए.पी. एवं दो हजार पचास मेट्रिक टन यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, निरंतर उर्वरक की आवक बनी हुई है। इसी प्रकार निजी क्षेत्र में दो हजार नौ सौ पचास मेट्रिक टन डी.ए.पी. एवं चार सौ पचास मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, 12 नवम्बर से 18 नवम्बर के मध्य तीन यूरिया उर्वरक कि हरदा रेक पाईन्ट पर आना निर्धारित है। जिससे लगभग आठ हजार मेट्रिक टन से भी अधिक यूरिया की मात्रा प्राप्त होगी। उन्होने किसान बन्धुओ से अनुरोध किया है, कि जिले में उर्वरक की वर्तमान आवश्यकता अनुसार भंडारण पर्याप्त मात्रा में है, एवं आगामी माह में हरदा जिले में लगने वाले यूरिया उर्वरक की मांग अनुसार कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है।

जो भी कृषक निजी विक्रेता से कृषि आदान क्रय करते है, उसका पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होती है, तो कृषि विभाग के विकासखण्ड कार्यालय एंव जिला कार्यालय में सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »