प्रमाण-पत्र दें कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फेसीलिटी उपलब्ध करा दी गई है-कलेक्टर
हरदा 05 नवम्बर 2018/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 के पूर्व की तैयारियों हेतु जिले के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में श्री विश्वनाथन ने एश्योर्ड मिनिमम फेसीलिटी के अंतर्गत पेयजल, रैलिंग, रैम्प, टायलेट, इलेक्ट्रीसीटी एवं व्हीलचेयर की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारे अधिकारी इस आशय का प्रमाण-पत्र दे कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फेसीलिटी अंतर्गत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। उन्होने जिले सीईओ एवं सीएमओ को 12 नवम्बर तक मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की उपलब्ध सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में श्री विश्वनाथन ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि इस बार पंक्ति रहित (क्यु लेस) मतदान होना है। जिले में पंक्ति रहित (क्यु लेस) मतदान हो इस हेतु यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदाताओं के लिये बैठक व्यवस्था रहेगी। जो भी मतदाता आए वो अपने टोकन लेकर अन्दर आए। उन्होने इस हेतु निर्देशित किया सामग्री वितरण के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर टोकन भी उपलब्ध कराई जावे। उन्होने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि आपके क्षेत्रान्र्तगत किसी मतदान केन्द्र तक पहुँचने हेतु रास्ता खराब है तो उसकी जानकारी दे। यदि बाद में कोई समस्या आती है तो सेक्टर अधिकारी की जवाबदारी होगी। श्री विश्वनाथन ने अवगत कराया कि पोस्टल वेलेट के लिये यदि कोई अधिकारी कर्मचारी रह गया है तो वह फार्म 12 क भरकर संबंधित आरओ को दे। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयोग के निर्देशानुसार घोषणा पत्र 10 नवम्बर तक भरकर दिया जाना है। इसे गंभीरता से ले। यदि आपके खिलाफ कोई मामला दर्ज है तो पृथक से उसकी विस्तृत जानकारी दे। अनुमति हेतु जिले में स्थापित सिंगल विण्डो पर जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हे वे प्रातः 10ः30 बजे से 5ः30 बजे तक उपस्थित रहे। बैठक में श्री विश्वनाथन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपके द्वारा प्रापरली रूल आॅफ लाॅ को फालो नहीं किया जा रहा है। हमें शिकायत मिल रही है, हम शिकायतों को वेरीफाय कर रहे है यदि शिकायत पाई गई तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपके कार्यालयों में आयोग द्वारा बीएएफ का गठन किया गया हैं। हर कर्मचारी की सूची बना ले। आपके कार्यालय में कितने मतदाता रजिस्टर्ड है। बीएएफ की बैठक ले हर कार्यालय के शतप्रतिशत कर्मचारी का मतदान होना है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने बताया कि सुगम के अंतर्गत वाहन व्यवस्था हेतु सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगर पंचायत को नोडल बनाया जाना है तथा 15 नवम्बर तक सारे वाहनों के रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन होना है। श्री विश्वनाथन ने इस हेतु निर्देशित किया है कि सेन्ट्रलाइज्ड एन्ट्री कराये। सभी सीईओ एवं सीएमओ जानकारी उपलब्ध करावे। उन्होने निर्देशित किया सावधानी से सत्यापन करें। जो वास्तविक दिव्यांग है उन्हें सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। श्री विश्वनाथन ने बताया कि जिले में विधानसभा हरदा अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 107 तथा टिमरनी विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 51 को सुगम मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों को पोलिंग पर्सन नियुक्त किया जायेगा। इस हेतु दोनों मतदान केन्द्रों पर रैम्प को व्यवस्थित करें तथा डिसेबल फ्रैण्डली टायलेट्स तैयार करावे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रमाण-पत्र दें कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फेसीलिटी उपलब्ध करा दी गई है-कलेक्टर
546 Views