देवास, 04 नवंबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 में अधिकाधिक मतदान के लिए स्वीप अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में रविवार को मशाल रैली का आयोजन किया गया। मशाल रैली में सीईओ जिला पंचायत श्री राजीव रंजन मीणा, आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थीगण एवं अन्य नागरिकगण शामिल हुए।
मशाल रैली में शामिल छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी/कर्मचारीगण अपने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखी हुए तख्तियां लिये हुए थे। उन्होंने ‘‘सारे काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो’’ तथा ‘‘वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल’’ आदि नारे लगाये। इस दौरान सभी मतदाताओं से आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। मशाल रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर, सयाजी द्वार, तहसील चौराहा, मीरा बावड़ी, शांतिपुरा, नॉवेल्टी चौराहा, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा, मनकामनेश्वर मंदिर से होते हुए जवाहर चौक पहुंची। जहां पर मशाल रैली का समापन हुआ।
क्रमांक-36/2046-04-11-2018
मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली आयोजित की गई
537 Views