खाद्य विभाग के निरीक्षण दल ने खाद्य पदार्थो के नमूने लिये
हरदा 03 नवम्बर 2018/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और नापतौल विभाग द्वारा संयुक्त दल के रूप में हरदा शहर की होटल, मिठाई दुकानें आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने, घरेलू, गैस टंकी की जप्ती नापतौल के प्रकरण एवं सड़ी गली दूषित मिठाईयाँ नष्ट कराई गई। निरीक्षण दल में सहायक आपूर्ति अधिकारी एस.आर कोठारे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू, नाप तौल अधिकारी सी.बी. शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. लौवंशी आदि उपस्थित थे। संयुक्त दल द्वारा पुरोहित मिष्ठान एवं शर्मा रेस्टोरेन्ट से मावा बर्फी का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा नीलकमल होटल, श्री कृष्णा होटल तथा गणगौर स्वीट से एक-एक घरेलू टंकी जप्त की गई।
नाप तौल विभाग द्वारा चार प्रतिष्ठानों के नापतौल संबंधी प्रकरण बनाये गए। सभी खाद्य प्रतिष्ठान वालों को निर्देशित किया कि वे खुले खाद्य प्रदार्थ को हमेशा ढक कर बेचे, खाद्य लायसंेस एवं फूड डिस्प्ले बोर्ड की प्रति चस्पा करें एवं होटल वालों को घरेलू गैस टंकी का प्रयोग न करने के लिए निर्देश दिए।