*अभियान जॉय ऑफ गिविंग के तहत कपड़े तथा अन्य सामग्री वितरित*
सेंधवा कपिल शर्मा –
शनिवार को शहर के पीजी कॉलेज और रेणुका कॉलेज के संयुक्त अभियान जॉय ऑफ गिविंग के तहत छात्र छात्राओं द्वारा आपज में पच्चीस सौ 40 रुपए की राशि एवं 60 से 70 जोड़ी कपड़े एकत्रित किए गए।
जानकारी के अनुसार विद्यार्थीयो में समाजसेवा का जज्बा बढ़े इसलिए शुक्रवार को कॉलेज द्वारा जॉय ऑफ गिविंग अभियान के तहत पच्चीस सौ रुपए को राशि एवं 12 जोड़ी वस्त्र में दान किए गए थे। तथा शनिवार को महाविद्यालय परिसर में एक स्टॉल लगाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा 2540 रुपए एवं 60 से 70 जोड़ी कपड़े दान में एकत्रित किए गए। इस एकत्रित सामग्री को हर्ष नगर के के पास वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर पीजी कॉलेज प्राचार्य घनश्याम अग्रवाल, प्रो कल्पना कोठारी, प्रो डॉ सुरेश काग सहित कॉलेज स्टाफ एवं प्राचार्य रवि कुलकर्णी व दीपेश कानूनगो एवं रेणुका कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा।