सेंधवा
ग्राम मेहतगाव स्थित हाई स्कूल परिसर में सतर्कता सप्ताह के तहत स्कूली बच्चो को रिश्वत नही देने के साथ जीवन मे ईमानदारी व कानून के नियमो के पालन करने की शपथ दिलवाई गई।
ग्राम स्थित शाखा बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक धर्मेश कुमार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थीयो को ईमानदारी से जीवन यापन करने, किसी भी सूरत में किभी कार्यलय में रिश्वत नही देने, नही रिश्वत लेने तथा रिश्वत मांगने वाले की शिकायत करने, कानून के नियमो का पालन करने, जनहित में कार्य करने व ईमानदारी का आदर्श प्रस्तुत करने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के साथ शाखा प्रबंधक खुशाल रावन्धेकर, बैंककर्मी मुकेश चौहान, पप्पू सैनी, अंमीदास सोलंकी सहित बैंक स्टाफ, माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ईमानदारी व कानून के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई।
471 Views