इनरव्हील क्लब ने “सेनेटरी पैड्स” का वितरण किया ।

471 Views
देवास। इनरव्हील क्लब द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय राधाबाई में सेनेटरी पैड्स का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 70 लड़कियों को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. तसव्वुर खान ने सभी लड़कियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया तथा सेनेटरी पैड्स की उपयोगिता बताई। उन्होंने लड़कियों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये उचित सलाह दी। क्लब अध्यक्ष आशा चौहान ने क्लब की जानकारी दी । क्लब की पूर्व अध्यक्ष सायरा कुरेशी ने इनरव्हील के बारे में बताया तथा लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए गुड टच एवं बेड टच की जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव दुर्गा पोरवाल, नीला तिवारी, रेखा पांचाल, सावित्री जायसवाल, मनोरमा बर्मन, चंद्रकला शर्मा, प्राचार्य अर्चना मित्तल, नसरीन खान, प्रभा मालवीय, चंद्रकांता राठौर, स्मिता आयचित, सुजाता चिंचोलकर, नीलू सक्सेना आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »