445 Views
रन फाॅर युनिटी के साथ रन फाॅर डेमोक्रेसी का आयोजन
हरदा 30 अक्टूबर 18/जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 31 अक्टूबर को रन फाॅर युनिटी के साथ रन फाॅर डेमोक्रेसी दोड़ का आयोजन घण्टा घर चैराहे से नेहरू स्टेडियम तक प्रातः 7ः00 बजे किया जावेगा, समापन स्थल नेहरू स्टेडियम हरदा में ही सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जावेगी। उन्होने अनुरोध किया है कि दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनावे