व्यय लेखा अनुविक्षण कार्य हेतु दायित्व में संशोधन
हरदा 30 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने आदेश जारी कर लेखा अनुवीक्षण कार्य हेतु सौंपे गये दायित्व में आंशिक संशोधन किया है। उन्होने सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक 134 टिमरनी हेतु उप अंकेक्षक स्थानीय निधि सम परीक्षक के स्थान पर लेखापाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री संतोष कोगे एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर जिला पंचायत हरदा श्री नरेन्द्र राजपूत, सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक 135 हरदा हेतु अंकेक्षक स्थानीय निधि सम परीक्षक के स्थान पर सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी श्री अनिल कैथवास एवं अनुरेखक लोक निर्माण विभाग (भ/स) हरदा श्री रवि कानवे तथा विडियो निगरानी दल (व्ही.एस.टी.) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी श्री रणजीतसिंह ताराम एवं वनपाल वनमण्डल उत्पादन हरदा श्री अजयकुमार डेहरिया को नियुक्त किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि उक्त टीमें कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 19 में उपस्थित रहकर कार्य करेगी। विडियो निगरानी दल रिटर्निंग आफिसर 134 टिमरनी (अजजा) एवं 135 हरदा के निर्देशन में कार्य सम्पादित करेगा।