म.प्र.स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कलेक्टर की अपील

518 Views

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कलेक्टर की अपील
हरदा 30 अक्टूबर 18/कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन ने जिले वासियों से अपील की है कि 1 नवम्बर को नेहरू स्टेडियम हरदा में प्रातः 9 बजे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के विराट समारोह में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनावे तथा एक जागरूक एवं सजग नागरिक की तरह नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करें।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के पूर्व की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित की। उन्होने विभागीय अधिकारियों से सौंपे गये दायित्वों की तैयारियों के संबंध जानकारी प्राप्त कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री विश्वनाथन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को निर्देशित किया कि शहर में स्वीप की गतिविधियों के पोस्टर लगाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होने बैठक में कार्यक्रम के दौरान लाॅ एण्ड आर्डर, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं बैठक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। बैठक में डीएफओ श्री ए.के. सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »