इंदौर। आज इंदौर में किए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो ने इतिहास रच दिया ।इस रोड शो में बड़ी संख्या में जनता ने सहभागिता की। पूरा क्षेत्र कांग्रेस मयी नजर आया।
कांग्रेस द्वारा शाम 5:30 बजे से टोरी कॉर्नर से राहुल गांधी के रोड शो का ऐलान किया गया था। कांग्रेस बड़ा गणपति चौराहा से यह रोड शो करना चाहती थी,लेकिन एसपीजी और जिला प्रशासन द्वारा आपत्ति लिए जाने के कारण इस रोड शो को टोरी कॉर्नर से रखा गया था। यह रोड शो बड़ा गणपति चौराहा से ही प्रारंभ हुआ। इस रोड शो में अपनी रथ नुमा गाड़ी के ऊपर राहुल गांधी मौजूद थे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जीतू पटवारी मौजूद थे। इस रोड शो में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी भाग लिया।
स्वागत के लिए 150 मंच- रोड शो के 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा 150 स्वागत मंच बनाए गए थे। इन मंचों के माध्यम से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के साथ आम आदमी-
इस रोड शो की खासियत यह थी कि इसमें इतनी ज्यादा पब्लिक उमड़ी कि सड़क पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। व्यवस्था को संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
पिता के रोड शो की याद हुई ताजा-
राहुल गांधी के रोड शो में जो भीड़ उमड़ी उसने उनके पिता राजीव गांधी के 1990 में हुए रोड शो की याद ताजा करा दी। उस समय के रोड शो में भी इतनी भीड़ उमड़ी थी इतिहास रचा था। रोड शो में भाग लेने के लिए पहुंचा हर आदमी राहुल गांधी को देखने के लिए उत्साहित नजर आया।
कांग्रेस के रोड शो में उमडे शहरवासी… कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो ने रचा इतिहास
626 Views