“महांकालेश्वर सामाजिक संस्था” ने जगाया मतदाता जागरूकता का अलख।

623 Views

“मतदाता जागरूकता कार्यक्रम”

“#सब_काम_छोड़_दो_सबसे_पहले_वोट_दो” के नारे के जयघोष के साथ माहाँकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था देवास अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए अपने संस्था के सदस्य एवम समाज सेवको के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है संस्था के अध्यक्ष जितेंन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि 45 वार्डो में जाकर के छोटी छोटी बातों के द्वारा हमारे समाज मे रहने वाले हमारे माता बहनों एवं विशेष कर जो हमारे ऐसे भी भाई बहन है जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे हैं ऐसी चिन्हित बस्तियां जहा बहुत जरूरत है जागरूकता की वहां जाकर के उन्हें जागरूक करने का प्रयत्न करेंगे। ताकि हमारे देवास जिले का मतदान प्रतिशत बढ़कर सामने आए।
हमारे दिव्यांग भाइयों बहनों और बुजुर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करके उनको पोलिंग बूथ पर उनके लिए जो सेवा दी जाएंगी उसके बारे में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है एवं और अधिक फुर्ती के साथ किया जाएगा जिससे मतदान प्रतिशत बड़े।

 

 

निवेदक:-
NGO माहाँकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था देवास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »