618 Views
रैली निकालकर ग्राम वासियों को मतदान के लिए किया जागरण
टिमरनी समीपस्थ ग्राम बारजा के शासकीय प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा एक संयुक्त रैली निकालकर मतदान करने के लिए जन जागरण किया इस दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पूरे गांव में रैली निकाली एवं नारों के माध्यम से घर घर संदेश पहुंचाने का काम किया नारों के माध्यम से बताया गया कि लोकतंत्र को ऊंचाइयां दिलाने के लिए मतदान बहुत जरूरी है मतदान करेंगे तो एक सोच एवं स्वस्थ प्रजातंत्र का निर्माण होगा एस रैली में विद्यालय के प्रधान पाठक संतोष गौर बीएसडब्ल्यू के छात्र सारिका सांगुल्ले उषा सांगुल्ले बीएलओ ललित गुर्जर शिक्षक दीपक मेहरा श्याम दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद थे