मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फेसेलिटी अंतर्गत रैम्प, पेयजल की उपलब्धता हो – कलेक्टर
हरदा 29 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फेसेलिटी अंतर्गत रैम्प, पेयजल एवं डबल गेट की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो काम पूर्ण हो चुके है, उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने ईई पीएचई को निर्देशित किया कि हर स्थान पर हेण्ड पम्प तकनिशियन यह सुनिश्चित करें कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी में पानी की आपूर्ति हो रही है या नहीं। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत हरदा श्री मिश्रा ने बताया कि चिन्हांकित मतदान केन्द्रों पर पेयजल हेतु पाईप लाईन का केनक्शन किया जा चुका है। प्रबंधक विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि जिले में 350 स्कूल भवनों में विद्युत कनेक्शन दिये जाने थे जिसमें से लगभग 300 भवनों में स्थायी कनेक्शन दिये जा चुके है। दो दिवस में शत प्रतिशत कनेक्शन कर दिये जावेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना ने दोनों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रवार दिव्यांग सहयोगी एवं दिव्यांग मित्र फाइनल कर लिये जाए। धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओं के लिये मतदान सखी के रूप में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चिन्हांकन किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी नगरीय क्षेत्र में संचालित कोचिंग क्लासेस की सूची उपलब्ध करावे। आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावासों में छात्र मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करें। बैठक में श्री विश्वनाथन ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जितना भी मेनपावर है, इन्श्योर करें कि उसे मतदान हेतु अवसर प्राप्त हो जाए। उन्होने अवगत कराया कि 30 अक्टूबर तक का समय है, यदि कोई पात्र अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ाना चाहता है तो वो अपना नाम जुड़वा सकता है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो पोलिंग बूथ बने है उनमें साइन बोर्ड लगाये जाये। जहाँ मेन रोड़ से अन्दर जाते है, वहाँ पत्थर लगाकर चुना डलवाये। ताकि मतदान केन्द्रों तक आसानी से पहुँचा जा सके। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी निर्धारित कर लाल रंग से अंकित करावे।
जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना ने बताया कि स्वीप अंतर्गत 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक थीम फेस्टिवल आॅफ डेमोक्रेसी का आयोजन किया जाना है। जिसमें जिला स्तर पर पैरासेलिंग/एयर बैलून द्वारा प्रचार-प्रसार, जिला स्तरीय रन फाॅर डेमोक्रेसी का आयोजन तथा समावेश मतदान हेतु वाहन रैली का आयोजन किया जाना है। सीईओ एवं सीएमओ सप्ताह अनुसार गतिविधियों के आयोजन हेतु योजना तैयार करें।