जांच के लिए खाद्य प्रतिष्ठानो से नमूने लिए

569 Views

आज दिनांक 29.1018 को खाद्य एवं औषधि प्रशासन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा टिमरनी के और रहटगांव के एक दर्जन से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सड़े गले एक्सपायर खाद्य सामग्री नष्ट कराए, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए, तथा शुध्दता की जांच हेतु नमूने जांच हेतु लिए गए । निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में लकी किराना से बेस्ट बिफोर दिनांक निकले हुए 12 किलो नमकीन के पैकेट्स नष्ट कराए, श्री कृष्णा दूध डेयरी एवम मनोज रेस्टोरेंट से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए , आलम पुर से कस्तूरी डेयरी फार्म्स से मावे का नमूना शुध्दता की जांच हेतु लिया गया, रहटगांव से श्री हरि टी स्टाल से बेस्ट बिफोर दिनांक निकली हुई 20 बोटल कोल्ड्रिंक्स नष्ट कराए । शासकीय अनुसूचित बालक छात्रावास एवम कन्या छात्रावास रहटगांव के किंचिन एवम स्टोर्स का निरीक्षण किया गया, होस्टल में रहने वाले बालको से भोजन की गुणवत्ता संबंधी जानकारी भी ली गयीं, उनके खाद्यान्न की स्थिति की जानकारी आपूर्ति अधिकारी द्वारा ली गयी । सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य लायसेंस एवम फ़ूड डिस्प्ले बोर्ड की जांच की गई, जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे पी लववंशी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री आपूर्ति पटेल उपस्थित थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »