देवास/बागली- 6 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता के लगते ही पुलिस प्रशासन एवं राजस्व प्रशासन के अलावा अन्य विभाग सख्त मोड में आ गए हैं उनके द्वारा की जा रही सघन जांच में कई मामले उजागर हो रहे हैं ऐसे ही मामले में बागली एसडीओपी अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में बागली थाना प्रभारी जेआर चौहान एवं हाटपिपलिया थाना प्रभारी के निर्देशन में हाटपिपलिया थाना अंतर्गत भील आमला क्षेत्र में कमलापुर चौकी प्रभारी के सहयोग से जंगल में हाथ भट्टी शराब बनाने का जखीरा पकड़ा हालांकि मौके पर शराब बनाने वाले व्यक्ति मैं धूम सिंह एवं मोती भील हाल मुकाम भील आमला के पकड़ में आए मौके पर से हाथ भट्टी से शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए बागली हाटपिपलिया ब की संयुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई अमला के जंगल में महुवा लहान की कोठियां एवं हाथ भट्टी शराब बनाने के मटके
डेजकी साथ भट्टी में काम आने वाले उपकरण जप्त किए गए इस पूरी द बीच में हाटपिपलिया थाना प्रभारी उपेंद्र छारी एस पाल संतोष बघेला सहित कई निरीक्षक उपनिरीक्षक शामिल रहे इस अवसर पर पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है
वर्जन
महुआ लहान से कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को एवं बेचने वाले व्यापारियों की तलाश जारी है सघन अभियान के तहत वे भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे पकड़ में आते ही कार्रवाई की जाएगी
बागली थाना प्रभारी जेआर चौहान
बागली में आंगनवाड़ी के पास बिक रही शराब पुलिस की निगाह नहीं
बागली पुराने शक्कर मिल के सामने एवं आंगनवाड़ी के नजदीक पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे वेयर हाउस के सामने ऑयल मिल के बाजू में कम से कम 20 स्थानों पर कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है बागली वालों की मिलीभगत से यहां पर दिन में भी कच्ची शराब का बिकना जारी है जबकि इस कॉलोनी में संभ्रांत परिवार एवं उच्च स्तरीय शासकीय अधिकारी भी निवास रत है फिर भी शासन-प्रशासन यहां पर दबिश नहीं डाल पा रहे गौरतलब है कि शक्कर मिल क्षेत्र के आसपास लगभग 20 परिवार कच्ची शराब का धंधा कर रहे हैं सुबह से शाम तक यहां पर शराब खुलेआम बेची जा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो ना संदेह दिखाता है
हाथ भट्टी से शराब बनाने का जखीरा पकड़ा।
486 Views