573 Views
खरगोन में होने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम में जिले से तीस से चालीस हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ले जाने के निर्देश दिए गए है। जिला प्रवक्ता रवि अर्से ने बताया चारो विधानसभा से स्थानीय नेताओ द्वारा 1000 से अधिक वाहनो से कार्यकर्ताओ को ले जाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 1000 से अधिक वाहनो में तीस से चालीस हजार कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए ले जाया जाएगा। जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह दरबार ने जिले के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।