डम्पर नाले में गिरा …चालक घायल।

477 Views

देवास। बरोठा के सिरोलिया और नापाखेड़ी के बीच बैलगाड़ी को बचाने चक्कर में डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डंपर का चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। जानकारी के अनुसार सिरोलिया और नापाखेड़ी के बीच धामनंदा चौराहे पर सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे होशंगाबाद से देवास आ रहा डंपर एमपी 42 जी 1191 अचानक बैलगाड़ी के सामने आने के कारण अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा और पलट गया। जिससे डंपर का चालक मुकेश पिता मदनलाल खिची घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रामेश्वरा और पायलट विनोद पटेल मौके पर पहुंचे। घायल मुकेश को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »