देवास।विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 27 अक्टूबर को मुखबीर सूचना के आधार पर वृत-टोंकखुर्द प्रभारी निधि शर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम जसमिया निवासी समरत सिंह पिता विक्रम सिंह को एक दौपहिया वाहन से टोककला से टोंकखुर्द मार्ग पर कालिका ढाबा के सामने से अवैध रूप से 350 पाव देशी मदिरा प्लेन कूल 63 बल्क लीटर परिहवहन करते हुए पकडा तथा मदिरा एवं वाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तथा माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्ष निधि शर्मा, महेश पटेल, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी मुख्य आरक्षको में विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक धुरिया, नगर सैनिको में बाबी सिंह बेस एवं नितिन चावडा आदि सम्मिलित थे।
बाइक से अवैध शराब ले जाते पकड़ा।
478 Views