एमसीएमसी कक्ष में 24 घण्टे न्यूज चैनल की माॅनीटरिंग
हरदा 26 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन के मार्गदर्शन में चुनाव की घोषणा के साथ ही एम.सी.एम.सी. कक्ष क्रियाशील हो गया है। जिला स्तरीय मीडिया एवं माॅनीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी में एम.सी.एम.सी. कक्ष कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्र. 54 में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। इसमें टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे माॅनीटरिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है। एम.सी.एम.सी. कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी माॅनीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों का संकलन भी किया जा रहा है। कक्ष में टी.व्ही. चैनलों एवं समाचार पत्र-पत्रिकाओं की माॅनीटरिंग हेतु तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनसम्पर्क अधिकारी श्री विट्ठल माहेश्वरी को एम.सी.एम.सी. कमेटी का नोडल अधिकारी बनाया गया है।