530 Views
देवास। न्यू अग्रसेन मंदिर ताराणी कालोनी में शरद पूर्णिम के अवसर पर समिति द्वारा शरदोत्सव मनाया गया। जिसमें भजन गायिका संस्कृति पगारे के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ राधा कृष्ण, भोलेनाथ पार्वती, कालिका माँ की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बाल हनुमान विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। संयोजक नेता प्रतिपक्ष मनीष सेन के संरक्षण में समिति ने महाप्रसादी का वितरण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भजनों के साथ प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, मंडल अध्यक्ष ओम जोशी, जन अभियान उपाध्यक्ष राजेश यादव, पार्षद विनय सांगते, संजय दायमा, राजेश यादव पहलवान, कुंदन मालवीय, एल्डरमेन भरत चौधरी, नितेश पारीख, नितिन सैनी, राजकुमार ठाकुर, नितेश नाथ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुमेरसिंह चावड़ा ने किया तथा आभार हरिओम राठौर ने माना। उक्त जानकारी समिति के विजय वर्मा ने दी।