निर्वाचन पूर्व की तैयारियों हेतु राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
हरदा 26 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल. कोचले ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन पूर्व की तैयारियों की समीक्षा हेतु राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की। उन्होने बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आफिसर स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक मेनपावर एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने जिले में शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाने हेतु मतदान केन्द्र भवन पर आवश्यक मिनिमम फेसेलिटी के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मिनिमम फेसेलिटी की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण करते हुए 30 अक्टूबर तक सभी सुविधाएँ सुनिश्चित करावे। उन्होने रिटर्निंग आफिसर को मतदान केन्द्रांे पर बूथ लेवल आफिसर नियुक्त कर दायित्व सौंपने हेतु निर्देशित किया। रिटर्निंग आफिसर वाहनों का रूट चार्ट तैयार कराकर वाहन प्रभारी की बैठक ले। उन्होने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान रिजर्व व्हीव्हीपेट एवं ईव्हीएम मशीनों को रखने हेतु ऐसा स्थान तय करें, जहाँ गाड़ी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। श्री कोचले ने फोटो निर्वाचक नामावली 2018 के अंतिम प्रकाशन उपरान्त निरन्तर अद्यतन के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि केवल दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम ही निरसित किये जावे। प्रारूप-6 में नाम जोड़ने की कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जावे। रिटर्निंग आफिसर अपने मतदान दलों एवं अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण सुनिश्चित करावे तथा ईआरओ नेट-2 पर दावे/आपत्तियों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करावे। उन्होने निर्देशित किया कि जिले में 206 ऐसे मतदान केन्द्र है जहां पूर्व निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम था, ऐसे मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से कारण का पता कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु योजना तैयार करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।